Skip to main content

विश्व साइकिल दिवस । 3 जून । Quotes in Hindi । Quotes , Status , Shayari , poetry

प्रतिवर्ष 3 जून को पूरे विश्व में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। विश्व साइकिल दिवस को मनाते हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ है। अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने का निर्णय लिया।


"जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है। अपना संतुलन बनाये रखने के लिए आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए।।"



"साइकिल पर बोझ उठाने के लिए carrier जरूरी है। उसी तरह परिवार चलाने के लिए अच्छा career जरूरी है"



"साइकिल एक मेहतर विकल्प हैं उन लोगो के लिए जो पर्यावरण को बचाना चाहते है"



"साइकिल का महत्व केवल वही जानता है जिसके पास लाखों की गाड़ी नहीं होती।"



"जीवन को खुशहाल बनाएं
जीवन में साइकिल अपनाएं|
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं|"



"प्यारी साइकिल,
ज़िन्दगी कैसे दो पहियों पे चलती है
बता दिया था तुमने। 
जब पहली बार गिरे थे ना 
तभी उठना सिखा दिया था तुमने । 
पीछे बैठा शख्स कभी बोझ नहीं लगता 
साथी का असली मतलब 
बता दिया था तुमने। 
हर पेडल के बाद कम होती दूरी 
मेहनत और मंज़िल का रिश्ता 
समझा दिया था तुमने। 
आएगा जो कुछ ज़िन्दगी में काम मेरे 
वो सब कुछ बचपन में ही सिखा दिया था तुमने।।"



"अच्छी सेहत के लिए साइकिल अपनाएं
विश्व में साइकिल दिवस की जागरूकता फैलाएं|"




साइकिल की सवारी ने जिंदगी का मतलब समझाया,
कई बार गिर कर भी उठना सिखाया,
बिना डरे, कोशिशे करता रहा
उस ख़ुशी का अंदाजा मत लगाओ
जब मुझे साइकिल चलाने आया.


साइकिल का पहिया और नदी किनारा,
कितना भी चले वो कही नहीं पहुँचते हैं.


बचपन में साइकिल चलाने के मजे
जवानी में ना जाने कहाँ खो जाते हैं,
क्या सच में हम इतने बड़े हो जाते हैं.


साइकिल के घंटी की आवाज जब कानों में पड़ती हैं,
मुड़कर देखता हूँ और बचपन की यादें दिल में सजती हैं.

Comments

Popular posts from this blog

श्री आई माताजी फिल्म सॉन्ग। मारवाड़ी । Shree Aai Mataji Movie Song

म्हारी साँची साँची जीजीसा

Good Evening Messages, Wishes, Happy Evening

Life Quotes Images Collection No Watermark