प्रतिवर्ष 3 जून को पूरे विश्व में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। विश्व साइकिल दिवस को मनाते हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ है। अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने का निर्णय लिया।
"साइकिल पर बोझ उठाने के लिए carrier जरूरी है। उसी तरह परिवार चलाने के लिए अच्छा career जरूरी है"
"साइकिल एक मेहतर विकल्प हैं उन लोगो के लिए जो पर्यावरण को बचाना चाहते है"
"साइकिल का महत्व केवल वही जानता है जिसके पास लाखों की गाड़ी नहीं होती।"
"जीवन को खुशहाल बनाएं
जीवन में साइकिल अपनाएं|
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं|"
जीवन में साइकिल अपनाएं|
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं|"
"प्यारी साइकिल,
ज़िन्दगी कैसे दो पहियों पे चलती है
बता दिया था तुमने।
जब पहली बार गिरे थे ना
तभी उठना सिखा दिया था तुमने ।
पीछे बैठा शख्स कभी बोझ नहीं लगता
साथी का असली मतलब
बता दिया था तुमने।
हर पेडल के बाद कम होती दूरी
मेहनत और मंज़िल का रिश्ता
समझा दिया था तुमने।
आएगा जो कुछ ज़िन्दगी में काम मेरे
वो सब कुछ बचपन में ही सिखा दिया था तुमने।।"
"अच्छी सेहत के लिए साइकिल अपनाएं
विश्व में साइकिल दिवस की जागरूकता फैलाएं|"
विश्व में साइकिल दिवस की जागरूकता फैलाएं|"
साइकिल की सवारी ने जिंदगी का मतलब समझाया,
कई बार गिर कर भी उठना सिखाया,
बिना डरे, कोशिशे करता रहा
उस ख़ुशी का अंदाजा मत लगाओ
जब मुझे साइकिल चलाने आया.
साइकिल का पहिया और नदी किनारा,
कितना भी चले वो कही नहीं पहुँचते हैं.
बचपन में साइकिल चलाने के मजे
जवानी में ना जाने कहाँ खो जाते हैं,
क्या सच में हम इतने बड़े हो जाते हैं.
Comments
Post a Comment