Skip to main content

विश्व पर्यावरण दिवस । 5 जून । Happy World Environment Day । SMS , SLOGAN , SAYARI , QUOTES, MESSAGES , POEM

दुनियाभर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस/वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और इसको सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 1972 में की गई थी।





पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,

पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,

कुछ तो अब शर्म करो,

पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो।

Happy World Environment Day




पेड़-पौधों की हरियाली इसमें छुपी है हमारी ख़ुशहाली,

पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट

ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट।

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं




विश्व पर्यावरण दिवस पर आप ये कसम जरूर खाएं,

अपने पूरे जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं।

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं




पेड़ों को कटने से बचाने में सफल हो जाओगे,

तभी पर्यावरण को स्वच्छ बना पाओगे,

जब तुम पेड़ लगाओगे और लोगों को जागरूक बनाओगे,

तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर पाओगे।




पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे,

तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे,

कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण दिवस मानने से,

पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से,

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।





चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन, कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण?

कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं उन्हें बचाओ।

Happy World Environment Day




चलो आज इस जमीं को फिर से जन्नत बनाते हैं,

रोज न सही आज दो चार पौधे लगाते हैं।

पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं




अगर हमें पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही तरीका है, सबको शामिल करना.




पेड़ लगाकर करें पर्यावरण की सुरक्षा,

तभी होगी अपने जीवन की रक्षा..




धरती का आवरण बचाएं, 

आओ पर्यावरण बचाएं,

हरे-भरे पौधों को लगाकर, 

पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं..




धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,

सब के सब हैं दोस्त हमारे,

इन सबको संरक्षित रखना,

सबको है सुरक्षित रखना,

यही है अब कर्तव्य हमारा,

पेड़ बचाए जीवन सारा..





एक दिन ऐसा आएगा…जब मानव ….मानव को खाएगा,

मरते हुए शेरों से…जंगल के राजा की याद दिलाएगा,

जब जंगल का राजा ही…लुप्त हो जाएगा,

तब कैसे आहार श्रृंखला…अपना चक्र पूरा घुमाएगा?

तब हर प्रजाति का अंत…धीरे-धीरे हो जाएगा,

और तब मानव…मानव को ही खा जाएगा..




प्रण करो उन मंजिलों के…काँटे हम हटाएँगे,

अपने “Environment Day” पर उसमे…नए फूल हम लगाएँगे,

हो सकेगा तो खुद को…इतना मज़बूत हम बनाएँगे,

कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना…फिर से हम अपनाएँगे..




Comments

Popular posts from this blog

श्री आई माताजी फिल्म सॉन्ग। मारवाड़ी । Shree Aai Mataji Movie Song

म्हारी साँची साँची जीजीसा

Good Evening Messages, Wishes, Happy Evening

Life Quotes Images Collection No Watermark