विश्व पर्यावरण दिवस । 5 जून । Happy World Environment Day । SMS , SLOGAN , SAYARI , QUOTES, MESSAGES , POEM

पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो,
पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो।
Happy World Environment Day
पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट।
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
अपने पूरे जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं।
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
तभी पर्यावरण को स्वच्छ बना पाओगे,
जब तुम पेड़ लगाओगे और लोगों को जागरूक बनाओगे,
तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर पाओगे।
तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे,
कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण दिवस मानने से,
पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से,
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।

कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं उन्हें बचाओ।
Happy World Environment Day
रोज न सही आज दो चार पौधे लगाते हैं।
पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
अगर हमें पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही तरीका है, सबको शामिल करना.
पेड़ लगाकर करें पर्यावरण की सुरक्षा,
तभी होगी अपने जीवन की रक्षा..
धरती का आवरण बचाएं,
आओ पर्यावरण बचाएं,
हरे-भरे पौधों को लगाकर,
पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं..
धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,
सब के सब हैं दोस्त हमारे,
इन सबको संरक्षित रखना,
सबको है सुरक्षित रखना,
यही है अब कर्तव्य हमारा,
पेड़ बचाए जीवन सारा..

एक दिन ऐसा आएगा…जब मानव ….मानव को खाएगा,
मरते हुए शेरों से…जंगल के राजा की याद दिलाएगा,
जब जंगल का राजा ही…लुप्त हो जाएगा,
तब कैसे आहार श्रृंखला…अपना चक्र पूरा घुमाएगा?
तब हर प्रजाति का अंत…धीरे-धीरे हो जाएगा,
और तब मानव…मानव को ही खा जाएगा..
प्रण करो उन मंजिलों के…काँटे हम हटाएँगे,
अपने “Environment Day” पर उसमे…नए फूल हम लगाएँगे,
हो सकेगा तो खुद को…इतना मज़बूत हम बनाएँगे,
कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना…फिर से हम अपनाएँगे..

Comments
Post a Comment