सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ
दीवाली !
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ
दीवाली !
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
Comments
Post a Comment